राष्‍ट्रीय

गांव दबलैन में महिलाओं ने 551 कलश उठाकर की गांव की परिक्रमा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गांव दबलैन में सुख-शांति व समृद्धि के लिए सात दिवसीय श्री मदभागवत कथा का शुभारंभ महंत रामकृपाल भारती ने हवन-यज्ञ मेें आहुति डालकर किया। इससे पहले ग्रामीण महिलाओं ने 551 कलश उठाकर गांव की परिक्रमा की। संयोजक हरिओम भारती व सरपंच राजबीर मोर ने संयुक्त रूप से बताया कि गांव मेें अमन-चैन व लोगों की भलाई के लिए ग्रामीणों के सहयोग से दूसरी श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे गांव में समृद्धि आएगी। कथावाचक वीरेन्द्र गौड़ ने कहा कि श्रीमदभागवत कथा करने से मन को शांति मिलती है और मनुष्य के सभी मनोरथ सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए भक्ति न करें, बल्कि समाज की भलाई के लिए आगे आएं।

India-Pakistan War: BSF का आतंकियों के खिलाफ बड़ा वार! सियालकोट में लॉन्च पैड को किया तबाह
India-Pakistan War: BSF का आतंकियों के खिलाफ बड़ा वार! सियालकोट में लॉन्च पैड को किया तबाह

उन्होंने कहा कि मनुष्य को स्वर्ग तो धरती पर ही मिल जाएगा, यदि वह सभी बुरे काम, व्यसन और अन्य कुरीतियां छोड़कर सत्मार्ग पर चल पड़े। महंत रामकृपाल भारती ने कहा कि भगवान तो ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे। उन्होंंने कहा कि भगवान को पाने के लिए सच्चे मन से भक्ति करनी आवश्यक है और यह एकांत में बैठकर भी की जा सकती है। सरंपच राजबीर मोर ने कहा कि 29 मार्च को गांव में एक विशाल भंडारा लगाया जाएगा, जिसमें आसपास के ग्रामीणों सहित हजारों संत-साधु प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर राजबीर सिंह, प्रेम पीटीआई, मनोज मोर, कुलदीप निप्पी, गोलू, सत्यवान, चंद्रभान, सतबीर, दिलबाग मोर, अनिल गिल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

Back to top button