हरियाणा

गांव धनौरी में शराब ठेकेदारों द्वारा व्यक्ति को पीटने पर किया कैथल-टोहाना रोड़ जाम

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गांव धनौरी में गत 5 जून की रात को शराब बेचने पर पकड़े गये एक व्यक्ति को चोट पहुंचाने के मामले ने तूल पकड़ लिया और पीडि़त व्यक्ति के परिजनों व बस्ती के लोगों ने शराब ठेकेदारों की इस कारवाई पर रोष प्रकट किया और गुस्सा होकर शराब के ठेके को बंद करवा दिया और कैैथल-टोहाना रोड़ लगभग 2 घंटे जाम कर लिया। इतना ही ठेकेदारों की गाड़ी पलट दी और उसके शीशे तोड़ दिये। लोगों के रोड़ जाम करने की सूचना मिलते ही गढ़ी थाना एसएचओ कुलदीप मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिलाओं व पुरूषों को मनाने की बहुत कोशिश की। लेकिन वे आरोपियों पर कारवाई करने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद डीएसपी जगत सिंह ने वहां पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवा दिया। जानकारी के अनुसार गत 5 जून की रात को गांव धनौरी के सत्यवान को शराब बेचने के शक में ठेकेदार के आदमी ने बहुत तरह से मारा, जिससे उसको ज्यादा चोटें लगने पर अग्रोहा मेडिकल रैफर कर दिया। सत्यवान की हालत नाजुक होने के चलते पीडि़त के परिजनों व बस्ती के लोगों ने ठेकेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और ठेकेदार के सामने पहुंचकर ठेके को बंद करवा दिया। इतना ही नहीं वहां से गुजर रही ठेकेदार की गाड़ी के शीशे तोड़कर पलट लिया और सड़क पर जाम लगा दिया। जाम लगने पर एसएचओ कुलदीप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिलाओं व पुरूषों को समझाना चाहा, लेकिन महिलाएं वहां से ठेका उठवाने की मांग पर अड़ी रही और मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कारवाई करने की बात कही। महिलाओं ने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कारवाई नहीं होती, वे ठेका नहीं खोलने देेंगी। डीएसपी ने वहां पहुंचक र महिलाओं व पुरूषों को शांत करवाया और कारवाई करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवा दिया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

बॉक्स
गांव धनौरी में एक व्यक्ति से शराब ठेकेदार के आदमियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। अभी तक उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है, जैसे ही शिकायत आयेगी, उसी अनुसार कारवाई कर दी जायेगी।
कुलदीप सिंह
एसएचओ, गढ़ी थाना

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button