राष्‍ट्रीय

गांव बेलरखां मेंं बिजली की जर्जर तारेंं दे रही हैं हादसे को न्यौता

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Pahalgam Attack: शोपियां में लगाए गए पहलगाम आतंकवादी हमले के आरोपी आतंकियों के पोस्टर! 20 लाख रुपये का इनाम
Pahalgam Attack: शोपियां में लगाए गए पहलगाम आतंकवादी हमले के आरोपी आतंकियों के पोस्टर! 20 लाख रुपये का इनाम

गांव बेलरखां में पाढ़ा पत्ति की तीर्थ वाली गली में पिछले काफी महीनों से बिजली की तारें जर्जर अवस्था में हो चुकी है और वे जर्जर होने के कारण लटकी हुई है। जिस कारण कोई भी हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीण कर्मबीर, मंगल, कालू, नीरज, पाला, रमेश, शेरसिंह, देशा आदि का कहना है कि उनकी पाढ़ा पत्ति में बिजली की तारें जर्जर अवस्था में हैं और कई बार तारें आंधी व तूफान मेंं टूट चुकी हैं। बिजली कर्मचारी आते हैं और उनको जोड़कर चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि बिजली की तारों की जर्जर हालत मेें होने की शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन अधिकारी उनकी शिकायत की ओर ध्यान नहीं दे रहे हंै। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग इस बात का इंतजार कर रहा है कि कब हादसा हो और उसके बाद ही तारें बदली जायेगी। उन्होंने कहा कि गली में तारों के नीचे से निकलते समय भी डर लगता है कि कहीं कोई बच्चा या पशु इसकी चपेट में न आ जाये। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बिजली की जर्जर तारों को जल्द से जल्द बदला जाये, ताकि कोई हादसा से बचा जाये।

Tribute To Martyred Soldiers: शहीद भारतीय सैनिकों की श्रद्धांजलि! CISF ने सोशल मीडिया पर किया सम्मान
Tribute To Martyred Soldiers: शहीद भारतीय सैनिकों की श्रद्धांजलि! CISF ने सोशल मीडिया पर किया सम्मान

Back to top button