हरियाणा

प्रदेश की गौशालाएं होंगी देश में सबसे पहले सौरऊर्जा से संचालित – भानीराम मंगला

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – गौशालाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर योजनाएं बनाकर उनको अमलीजामा पहना रही है। यह बात हरियाणा गौसेवा आयोग के अध्यक्ष भानीराम मंगला ने कही। वे सोमवार को नगर की पुरानी अनाज मंडी में आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग के निवास पर गौशालाओं को सहायता राशी के चेक प्रदान करने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बेसहारा गौवंश को सडक़ों से हटाने की दिशा में सरकार ने करनाल जेल में गौशाला शुरू की है और गांवों में गौगृह केंद्र तथा ग्रामीण गौसेवा केंद्र खोल रही है। सरकार ने 3 सालों में 165 नई गौशालाएं व नंदीशालाएं खोली हैं और लगभग एक लाख से ज्यादा बेसहारा गौवंश को गौशालाओं व नंदीशालाओं में भेजा गया है।

बाकी बचे गौवंश को गौशालाओं में भेजने के लिए कैटल फ्री एंबुलेंस योजना शुरू की जा रही है और इन एंबुलेंसों को खरीदने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। इस योजना की अहम बात यह रहेगी कि कैटल फ्री एंबुलेंस का पूरे प्रदेश में एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा और जो व्यक्ति इस टोल फ्री नंबर पर फोन करेगा उसे वह एम्बूलेंस मात्र आधे घंटे में उपलब्ध हो जाएगी और वह एंबुलेंस उस स्थान से गोवंश को उठाकर गौशालाओं व नंदीशालाओं में ले जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गौवंश के चारे के लिए राशी दी जा रही है। इसके लिए पहले मार्च, फिर अक्टूबर में 150-150 रूपए प्रति गौवंश दिया गया और अब मार्च माह में 300 रूपए प्रति गौवंश प्रदान किया जाएगा ताकि गौशालाएं समय पर चारा खरीद सकें।

गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनमें 5 तरह की जैविक खाद्य व पंचगव्य तैयार किए जाएंगे, गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए वहां की समितियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। गौशालाओं के अंदर बायो सीएनजी बनाने के भी प्लांट लगाए जाएंगे और इस वर्ष में 10 से 15 गौशालाओं में इन प्लांटों की स्थापना कर दी जाएगी। इसके साथ-साथ प्रदेश की 278 गौशालाओं में सौर ऊर्जा के प्लांट लगाने की योजना है और इसके लिए टेंडर भी हो चुके हैं। पूरे भारत में हरियाणा प्रांत ऐसा होगा जहां पर सौर ऊर्जा के माध्यम से गौशालाओं में बिजली संचालित होगी। इस मौके पर मुख्य रूप से गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग, राज सैनी व कुलबीर खर्ब, हरियाणा जीव जंतू कल्याण बोर्ड सदस्य शीशपाल बैरागी, गौशाला समिति के अध्यक्ष शिवचरण कंसल व कोषाध्यक्ष पवन सिंगला सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button