ताजा समाचार

Lok Sabha Elections: अब कानपुर में Rahul, Mayawati और Akhilesh के दौरे की बारी; जनसभाएं इन तिथियों को हो सकती

Kanpur: प्रधानमंत्री Narendra Modi के रोड शो के सफल समापन के बाद अब कमिश्नरेट पुलिस को Congress नेता Rahul Gandhi, BSP सुप्रीमो Mayawati और SP अध्यक्ष Akhilesh Yadav के चुनावी दौरों की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. सात मई को पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav और 10 मई को BSP सुप्रीमो Mayawati और Rahul Gandhi के आने की संभावना है।

कमिश्नरेट पुलिस आने वाले दिनों में होने वाले वीआईपी कार्यक्रमों पर लगातार नजर बनाए हुए है. फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav का ही कार्यक्रम आया है। सात मई को वह अकबरपुर सीट से भारतीय गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में रमईपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह दोपहर 12.25 बजे हेलीकॉप्टर से आएंगे और यहां से 1.30 बजे उन्नाव में आयोजित जनसभा के लिए रवाना होंगे।

Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?
Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?

10 मई को Mayawati करेंगी जनसभा

पूर्व मुख्यमंत्री Mayawati 10 मई को अकबरपुर से BSP प्रत्याशी राजेश द्विवेदी के समर्थन में रमईपुर के मगरासा में जनसभा करेंगी। Congress के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi के 10 मई को ही शहर में रोड शो करने की सूचना है. हालांकि, Rahul Gandhi के रोड शो को लेकर अभी तक कोई कार्यक्रम नहीं आया है.

IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें
IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें

Back to top button