गांव भीखेवाला के कबड्डी खिलाड़ी दीपक ने जीता सोना
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी सर्कल कबड्डी में जीजेयू विश्वविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गांव भिखेवाला के सरपंच जयपाल सिंह व प्रशिक्षक गोलू पहलवान ने संयुक्त रूप से बताया कि इस टीम में गांव भिखेवाला के दीपक पुत्र दलबीर सिंह ने भी भाग लिया और टीम को जीताने में अपना पूरा योगदान दिया। उन्होंने बतायार कि दीपक बचपन से ही खेलों का शौकीन रहा और उसने कबड्डी में अपना हाथ आजमाने शुरू किये। उन्होंने बताया कि दीपक ने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत टीम को कई प्रतियोगिताओं मेें जीत दिलवाई है। उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाड़ी का शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता हे। उन्होंने गांव के अन्य खिलाडिय़ों को भी दीपक से प्रेरणा लेकर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, ताकि गांव का नाम राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन हो सके। इस अवसर पर जयपाल सिंह, रामदिया, सत्यवान, होशियार सिंह, धौला धरौदी, विजेन्द्र पुनिया सहित अनेक ग्रामीणों ने बधाई दी।