गांव लोधर मेें स्वास्थ्य टीम ने चलाया फीवर मास सर्वे
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव लोधर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंसर की स्वास्थ्य टीम द्वारा फीवर मास सर्वे स्वास्थ्य निरीक्षक नरेश कुमार की अगुवाई में किया गया। इसमें ग्रामीणों को ड्राई डे के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य निरीक्षक नरेश कुमार ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी हिदायतें दी। उन्होंने बताया कि मलेरिया, डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां बरतनी बहुत आवश्यक है। कहीं भी पानी इक_ा नहीं होने देना चाहिए, क्योंकि साफ पानी मेें मलेरिया, डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि इक_े हुए पानी को समय-समय पर निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार हम सावधानियां न बरतने पर बीमार हो जाते हैं। इस मौके पर बुखार के मरीजों की रक्त पट्टिकाएं बनाई गईं। ग्रामीणों को मलेरिया, डेंगू के लक्षण, उनके बचाव के उपाय के इश्तिहार बांटे गयें। उन्होंने पीने के पानी की स्वच्छता के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीण स्वास्थ्य से संबंधित पूरी तरह सावधानियां बरतें, तो कोई रोग पास भी नहीं आ सकता।