गांव सच्चाखेड़ा के पास कार व ट्रक की भिड़ंत में हिमाचल के एक बच्चे समेत 3 की मौत
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव सच्चाखेड़ा के पास कार व ट्रक की भिड़ंत होने से एक बच्चा सहित 3 युवकों की मौत हो गई और एक युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल रैफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर इतफाकिया कारवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के बद्दी के गांव सुराज माजरा वासी मुकेश ने बताया कि उसका भाई 25 वर्षीय कमल, भतीजा 14 साल मोहित, दोस्त 23 वर्षीय चंद्रशेखर तथा अश्वनी आइ-20 कार में सवार होकर राजस्थान के गूगा मेड़ी में पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे। वे पीछे-पीछे दूसरे वाहन में सवार होकर आ रहे थे। उसने बताया कि कार को उसका भाई कमल चला रहा था। वे रात को साढ़े 10 बजे हिमाचल से चले थे। गांव सच्चाखेड़ा के पास कार के आगे कोई आवारा पशु या कार में तकनीकी खराबी आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से कूदते हुए दूसरी साइड से आ रहे ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। जिससे कार पलटने से उसमें सवार उसके भाई कमल, भतीजा मोहित व दोस्त चंद्रशेखर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अश्वनी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मना करने के बावजूद मोहित जा रहा था गूगा मेड़ी
मृतक मोहित के नाना जसवंत सिंह ने रोते हुए बताया कि उनका परिवार हर साल गोगा मेड़ी पूजा-अर्चना के लिए जाता था। आज भी वे संगत के साथ दो गाडिय़ों में सवार होकर जा रहे थे। उन्होंने मोहित को वहां जाने के लिए मना भी किया था, लेकिन मोहित जिद करके साथ चला गया था। मोहित अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था।