गुरुग्राम की थाना पालम विहार पुलिस ने मिलीभगत से गांव मोलाहेडा में पकड़ी गई शराब का स्थान बदल कर सैक्टर 22 मार्किट FIR में दर्ज किया।
सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम की थाना पालम विहार पुलिस का एक बहुत ही बड़ा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है,जिसमें थाना पालम विहार पुलिस ने मंगलवार को गांव मोलाहेडा से एक स्कूटी नंबर HR26CR5781 पर कई ग्रामीणों के सामने पकड़वाई गई देशी शराब की पेटियों को सेक्टर 22 मार्केट के पास गुप्तचर द्वारा सूचना देने के बाद रेड कर पकड़ी गई दर्ज किया दिखाया गया है। जिसमें बहुत बड़े षड्यंत्र व लेनदेन का मामला साफ नजर आ रहा है। जबकि इस घटना की वीडियो ग्रामीणों ने एक्श पर भी शेयर की हुई है।
जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को थाना पालम विहार के अंतर्गत आने वाले निगम क्षेत्र के गांव मोलाहेडा में सैक्टर 22 के मकान नम्बर 135 के पिछे गांव की फिरनी नम्बर 49 रास्ता नम्बर 137 पर सुरेश शर्मा,ईश्वर सिंह, जगदीश यादव, नरेंद्र यादव,आर शर्मा,नीरज बडगुजर, रामकुमार प्रेस वाला, इंडियन गैस सप्लाई वाले सुरेंद्र चौहान वगैरा, टीएस शर्मा, नरेश कुमार, सतीश कुमार, मिश्रा जनरल स्टोर,महेन्द्ररी , सरोज व अन्य दर्जन भर लोगों के सामने पीसीआर HR-99-0265 शाम करीब 4.15 में आए जिनमें एएसआई दिनेश कुमार,एक ड्राईवर तथा एक सिपाही आए उन्होंने शराब तस्कर के देशी शराब के साथ फोटो भी लिए और उसको पुलिस की गाड़ी में बैठाकर 4.30 यह कह कर ले गए कि इससे थाने में जाकर पीले टी-शर्ट व सफेद सकुटी वाली की भी डिटेल में पूछताछ करेंगे। इसके बारे में ग्रामीणों ने एक्श पर भी जानकारी शेयर की थी। जिसमें गुरुग्राम पुलिस और डीसी गुरुग्राम को भी टैग फोटो सहित किया था, लेकिन थाना पालम विहार पुलिस ने इस मामले में दर्ज एफआईआर नंबर 445 में सिपाही चंद्रहास 4452 के नाम से सेक्टर 22 के पास रेड करके स्कूटी नंबर HR-26CR-5781पर सवार पिंकेश कुमार सिंह देशी शराब लेकर आएगा गुप्तचर द्वारा सूचना मिलनी बताकर पकड़ा है, दर्ज की गई है। जोकि एकदम से मिलीभगत से शराब तस्करों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत व झूठी दर्ज की गई है। जिससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस कुछ भी किसी के साथ कभी भी कर सकती है, यहां तक की किसी से फर्जी शिकायत लेकर झूठे मामले में भी फंसा सकती है। जबकि इस मामले की सभी जानकारी थाना पालम विहार बिजेंद्र सिंह को भी उनके सरकारी मोबाइल 9999981832 पर भी दे दी गई थी।
*क्या कहते हैं SHO थाना पालम विहार बिजेंद्र सिंह*
जब इस मामले में उनसे फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि एफआईआर में क्या दर्ज हुआ है कहां स्कूटी से चार पेटी शराब पकड़ी गई है क्या मौका दिखाया गया है,मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। चार पेटी देशी शराब गांव मोलाहेडा से पकड़ी गई है या सेक्टर 22 मार्केट के पास से जबकि ग्रामीणों ने उनको फोन पर पूरी डिटेल बता दी थी। जिसके लिए एक्श ट्वीट भी किया हुआ है। जिसमें गुरुग्राम पुलिस, डीसी गुरुग्राम, हरियाणा के सीआईडी चीफ आलोक मित्तल, चीफ सेक्रेटरी तथाऊ मुख्यमंत्री कार्यालय को मौका की विडियो सहित टैग किया हुआ है। जिससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस थाना पालम विहार पूरा भ्रष्टाचार में लिप्त है। वहां पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी कभी भी कहीं भी किसी के साथ कुछ भी कर सकते हैं। वहीं पुलिस के यह दावे की 24 घंटे 7 दिन पुलिस सदैव जनता के लिए उपलब्ध है के खोखले साबित नजर आ रहे हैं।