हरियाणा

गुरुग्राम के थाना भोंडसी क्षेत्र स्थित आश्रम के बुजुर्ग महंत का शव झाड़ियों में मिलने फैली सनसनी।

 सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के सोहना कस्बे में थाना भोंडसी क्षेत्र में 4 दिनों से लापता एक बुजुर्ग महंत का शव आश्रम से कुछ दुरी पर झाड़ियों में मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। महंत का शव पूरी तरह से गली सड़ी अवस्था में पड़ा मिला था। जिसकी सूचना एक व्यक्ति को मिली । जिस पर पुलिस को सूचित किया पुलिस ने मौके पर आकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोंडसी गांव स्थित गीतानंद आश्रम के महंत परमानंद करीब चार दिन से आश्रम से लापता थे। भोंडसी थाने में इसकी एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसकी छानबीन चल रही थी। वही महंत का शव आज एक व्यक्ति की सूचना पर आश्रम से कुछ दूरी पर ही झड़ियों में पड़ा मिला। वहीं महंत की चपल भी कुछ ही दूरी पर अलग-अलग तरह पड़ी हुई पाई गई। पुलिस को संदेह है कि शुरुआती जांच में मामला हत्या का माना जा रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। महंत के शव को कब्जे में लेकर आगामी करवाई शुरू कर दी है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य संकलन कर अहम दस्तावेज को इकट्ठा किया है। महंत के पास मौजूद पुलिस फ़ोन भी घटनास्थल से बरामद नही हुआ है। परिजन गुमसुदगी के बाद मिले शव को लेकर पुलिस की सक्रियता पर भी सवालियां निशान खड़े कर रहे है। करीब 4 दिन पहले गांव भोंडसी के समीप स्थित गीतानंद आश्रम के महल परमानंद 85 अचानक आश्रम से गायब हो गए जिसको लेकर आश्रम में कार्यरत लोगों ने एक गुमशुदगी की रिपोर्ट भोंडसी थाने में दर्ज कराई है। जिसको लेकर पुलिस महंत की तलाश कर रही थी, लेकिन वीरवार की सुबह पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि आश्रम के पीछे पहाड़ियों के झाड़ियों में शव पड़ा हुआ है। वहीं आश्रम के लोगों का कहना था कि महत इतने बुजुर्ग हो गए थे कि वह आसानी से ऐसे उबड़-खाबड़ रास्ते से अकेले नहीं जा सकते हैं, जरूर इसमें कुछ सन्देह नजर आ रहा है।

इसमें पुलिस पास में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुड़गांव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। भोंडसी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि महंत के शव को पुलिस ने कब्जे में कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद की मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button