ताजा समाचार

गुरुग्राम के सोहना में सचिन फाउंडेशन द्वारा आयोजित हेल्थ कैंप में हजारों लोगों ने करवाई जांच।

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज 

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

गुरुग्राम के सोहना वार्ड 19 में शनिवार को भारद्वाज सचिन फाउंडेशन द्वारा निशुल्क हेल्थ चैकअप कैंप एवं भंडारे का आयोजन किया गया। निशुल्क हेल्थ चैकअप कैंप का शुभारंभ भारद्वाज सचिन फाउंडेशन के चेयरमैन एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार भारद्वाज के पिता सुभाष चंद भारद्वाज जी ने किया। भारद्वाज सचिन फाउंडेशन की तरफ से लगाए गए निशुल्क हेल्थ चैकअप कैंप में शहर एवं आसपास गांव से हजारों की संख्या में आए लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भारद्वाज सचिन फाउंडेशन के चेयरमैन एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया कि आज भारद्वाज सचिन फाउंडेशन द्वारा निशुल्क हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप आयोजन का हमारा मुख्य उद्देश्य यह है की हम शहर, समाज एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जो किसी अपनी आर्थिक परेशानी या किसी और परेशानी की वजह से अपना चैकअप कराने में असमर्थ है वह यहां पर अपने स्वस्थ की जांच करवा सकते है। हमारा उद्देश्य है पहला सुख निरोगी काया इसलिए हमारी आशा है की सभी स्वास्थ्य एवं खुश रहे। उन्होंने कहा की सर्व समाज के नागरिकों लिए इस कैंप की शुरुआत आज 29/6/2024 शनिवार को की गई है और यह कैंप अब नागरिकों के लिए हर शनिवार को लगाया जाएगा। जिससे यदि कोई आमजन आज अपनी जांच नही करवा पाया वह आने वाले शनिवार को अपनी जांच करवा सके। भारद्वाज सचिन फाउंडेशन के को सहायक जितेंद्र कुमार भारद्वाज के छोटे भाई पंकज भारद्वाज ने कहा की हम चाहते है की इस कैंप के द्वारा नागरिकों तक अधिक से अधिक फायदा पहुंच सके जिसके लिए यहां पर डॉक्टर की पूरी टीम उपस्थित रहेगी जिससे आम नागरिकों को चेकअप कराने में कोई भी परेशानी ना रहे। जितेन्द्र भारद्वाज ने भारद्वाज सचिन फाउंडेशन की स्थापना ही इसी लिए की है, कि सोहना तावडू क्षेत्र में आने सभी गांव सोहना तावडू शहर के लोगो की स्वास्थय संबंधी समस्याओं को काफी हद तक दूर किया जा सके। एवं भविष्य में आमजन की सुविधा के लिए जो भी कार्य हो उसको किया जाएगा। इस अवसर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मोहन लाल सैनी एडवोकेट हरिओम सिंह छोकर, नंबरदार वीर सिंह खटाना,कमल शर्मा,संजीव शर्मा मनीष शर्मा,राहुल राघव,नितिन अग्रवाल,नौरंग खटाना,जीतेश भारद्वाज, अशोक रोहिल्ला,दिनेश छोकर,ठाकुरदास शर्मा,विकास शर्मा,जोगिंद्र बागड़ी,पंकज मंगला सहित शहर एवं समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

Back to top button