राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम को विकास के नाम पर भाजपा सरकार ने धोखा ही दिया है,अतिक्रमण हटाने पर भेदभाव ?

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के कांग्रेस नेता पंकज डावर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा के नवनियुक्त मंत्री के कथन से यह बात साबित हो गया है कि भाजपा सरकार में खूब भ्रष्टाचार होता आ रहा है। गुडगांव में विकास के काम नहीं हो रहे। जिस तरह का माहौल बना हुआ है, इससे साफ है कि भाजपा के 10 साल के शासन में जनता सुविधाओं से भी वंचित रही है। विकास के नाम पर सिर्फ शोर-शराबा ही किया गया है।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

जारी प्रेस विज्ञप्ति में पंकज डावर ने कहा कि 10 साल तक भले ही भाजपा हरियाणा में राज कर चुकी है, लेकिन इस राज में विकास से हरियाणा अछूता ही रहा है, उन्होंने कहा कि गुडगांव को विकास के नाम पर भाजपा सरकार में धोखा ही दिया है। शहर में चारों तरफ आज भी समस्याओं के अंबार लगे है। हर जगह गंदगी है। सडके टूटी हैं। भाजपा के गुडगांव से विधायक बनने वाले नेता भी सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर

रहे हैं। धरातल पर काम से उनका कोई लेना-देना नहीं है। जिस सदर बाजार में उन्होंने सफाई करने की शुरुआती करने का ढकोसला किया, उसके हालत उन्हें देखने चाहिए। अनेक कालोनियों में सीवरेज ओवरफ्लो हैं। उन्होंने अवैध कब्जे हटाने के नाम पर गरीबों को हटाने की भी निंदा की। कांग्रेस नेता ने कहा कि गरीबों पर तो नगर निगम का बुल्डोजर चल रहा है। गरीबों की रेहड़ी उठाई जा रही है। प्रभावशाली लोगों और नेताओं को खुली छूट दे रखी है। सरकार द्वारा शुरू किए गए समाधान शिविरों में जनता जिस तरह से बिजली, पानी, सडक, सीवरेज की समस्याएं लेकर आ रही है, उससे साफ है कि पिछले 10 साल में काम कम दावे अधिक हुए हैं। छोटी-छोटी समस्याएं आज बड़ी हो चुकी हैं। लोग समस्याओं से त्रस्त हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद वार्डों में जाकर समस्याओं की जानकारी ली। लोगों से चर्चा की। गलियों में बहता गंदा पानी बीमारियां फैला रहा है। पीने का गंदा पानी शहर वासियों के घर में आ रहा है। सीवरेज ओवरफ्लो रहते हैं। वहीं गली मोहल्ला की सड़के टूटी फूटी पड़ी हुई हैं। जहां सडकें बनाई गई हैं,उनमें इतनी

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

घटिया सामग्री लगाई है कि सड़कें 15 दिन में ही टूट रही हैं। आनन-फानन में काम किए जा रहे हैं।

Back to top button