राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस ने चलाया 10 साल पुराने डीजल व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के खिलाफ अभियान।

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Asaduddin Owaisi का पाकिस्तान पर करारा प्रहार – '1947 में हमने ही चुना था भारत!'
Asaduddin Owaisi का पाकिस्तान पर करारा प्रहार – ‘1947 में हमने ही चुना था भारत!’

पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज के निर्देशन में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/ हाईवे विकास कुमार की देखरेख में यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 01जनवरी 2024 से 31 अगस्त 2024 तक स्पेशल एनजीटी चालान अभियान के तहत 10 साल पुराने (52) डीजल वाहनों और 15 साल पुराने (121) पेट्रोल वाहनों के कागजात की वैधता नही होने के कारण उपरोक्त सभी (173) वाहनों को यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इंपाउंड किया गया। इसके अलावा आमजन की सहायता/सूचना के लिएएक सूची दी जा रही है जिसके तहत 10 साल पुराने डीजल वाहनों की (HR-26 AW और HR-55H)और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों की (HR-26CD और HR-55T) सीरीज भी दी जा रही है जिनको भी यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा NGT के तहत इम्पॉउन्ड किया जाएगा।
इसलिए उपरोक्त इन श्रेणियो के अंतर्गत आने वाले सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहनों को गुरुग्राम क्षेत्राधिकार में ना चलाएं अन्यथा किसी भी स्थान पर चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर उपरोक्त श्रेणीयो में आने वाले वाहनों को भी NGT के तहत इम्पॉउन्ड किया जाएगा।

Patna News: पटना में आतंक का मंजर, बम धमाकों से बच्ची बुरी तरह जल गई – क्या है इसके पीछे का सच?
Patna News: पटना में आतंक का मंजर, बम धमाकों से बच्ची बुरी तरह जल गई – क्या है इसके पीछे का सच?

Back to top button