गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस ने 82 सड़क सुरक्षा नियमों की पाठशाला आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम सीपी विकास अरोड़ा के निर्देशन में कार्य करते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज की देखरेख में पुलिस ने साल-2024 के सितम्बर महीने में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की 82 जागरूकता पाठशालाओं का आयोजन करके करीब 13860 लोगों को जागरूक किया गया।
जिसमें आम लोगों में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा यातायात नियमों की पालना” का महत्व समझाने और जनहित में कार्य करते हुए यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा 2024 अगस्त महीने में 41 स्कूलों में करीब (10175) छात्रों, अध्यापकों, स्कूल स्टॉफ, 17 कम्पनियों/फैक्टरी में करीब (1110) अधिकारियों/कर्मचारियों, 34 चौक, चौराहों/मैट्रो स्टेशनों पर करीब (2575) ई-रिक्शा, आटो/टैक्सी चालकों, यात्रियों, दुकानदारों को कुल 82 जागरूकता पाठशालाओं का आयोजन करके कुल 13860 लोगों को जागरूक किया। इन सभी सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान यातायात के नियमों की पालना करने बारे एलईडी वैन की सहायता से भी जागरूक किया गया।
सभी आयोजनों के दौरान मौजूद सभी लोगों को अंडर एज ड्राइविंग ना करने, रॉन्ग साइड ड्राइविंग न करने,ओवर स्पीड से वाहन न चलाने, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल और किसी भी प्रकार का नशा का प्रयोग न करने, रेड लाइट होने पर वाहन को स्टॉप लाइन से पहले रुकने, लेन ड्राइविंग करने आदि यातायात के विभिन्न यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा। इन सभी आयोजनो के दौरान डायल-112 और हेल्पलाइन नंबर-1095 की भी जानकारी दी गई। इन सभी जागरूकता आयोजनों के दौरान मौजूद सभी लोगों को अपने साथियों और सहयोगियों को भी यह जानकारीया साझा करने के लिए भी प्रेरित किया गया।