हरियाणा

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राईव केस में 07 महिलाओं सहित 583 वाहन चालकों के किए चालान

 

 

  सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस द्वारा पिछले सप्ताह से चलाए जा रहे विशेष अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने (ड्रिंक एंड ड्राईव) वाले वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए जा रहे हैं।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए यातायात पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज के द्वारा यातायात पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश/निर्देश देकर तैनात किया गया। जहां चैकिंग करते हुए 07 महिला वाहन चालक सहित कुल 583 वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राईव करते हुए मिले और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए गए। वहीं 02 वाहनों को पुलिस ने इंपाउंड भी किया गया।

गुरुग्राम पुलिस आप सभी से अपील करती है कि यातायात के सभी नियमों की पालना करें व किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन ना चलाए।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button