ताजा समाचार

गुरुग्राम निगम के रिटायर्ड अधिकारी अम्बिका प्रसाद शर्मा बने वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव

 

सत्य ख़बर, नई दिल्ली, सतीश भारद्वाज :

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप
Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप

बीते रविवार को लोधी रोड़ स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन राष्ट्रीय कार्यकारिणी
की बैठक आयोजित हुई। जिसमें
राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । अपने उद्बोधन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विप्र समाज के उत्थान के लिए शास्त्रसम्मत शिक्षा, ज्ञान एवम् विवेक की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि वे ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए यथा संभव प्रयास करेंगे ।
इस अवसर पर वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के चेयरमैन शशिकांत शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना के लिए वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन हमेशा संघर्षरत रहेगी
। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन केंद्र सरकार था राज्य सरकारों से मांग करेगी कि देश के सभी राज्यों में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड तथा परशुराम भवनों की स्थापना की जाए ।

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन की इस राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक में देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व, जिसमे कनाडा एवम् नेपाल प्रमुख हैं , से भी सदस्यों ने भारी संख्या में भाग लिया ।
इस अवसर पर आर सी मिश्रा, आई पी एस, टी के शर्मा, आई ए एस, रिटायर्ड कमिश्नर ए पी शर्मा, आई ए एस तथा वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन वाइस चेयरमैन श्री सुखबीर शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के. सी. पाण्डेय की उपस्थित में ब्राह्मण फेडरेशन के चेयरमैन ने गुरुग्राम नगर निगम से रिटायर्ड अधिकारी अंबिका प्रसाद शर्मा द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए संस्था का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। अपनी नियुक्त पर उन्होंने चेयरमैन का आभार जताया है।

Punjab News: किसान संगठनों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 5 मई को बैठक
Punjab News: किसान संगठनों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 5 मई को बैठक

Back to top button