हरियाणा

गुरुग्राम निगम क्षेत्र में बिना अनुमति निर्माण पर भ्रष्टाचार के चलते भेदभाव,जोन 1में एक्शन 2 में छुट,JC ढाका नहीं उठातीं फ़ोन ।

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

निगम क्षेत्र में बिना अनुमति के भवन निर्माण करने वालो पर नगर निगम की सख्ती नजर आई, ज्वाइंट कमिश्नर वन की माने तो उनके पास इस तरह की 6 शिकायतें आई है, जिनमे से 4 पर कार्रवाई की गई है व दो शिकायतों पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। वही सुभाष नगर में बिना अनुमति और नक्शा पास करवाए बिना बनाई जा रही 5 मंजिला इमारत को नगर निगम ने सील कर दिया है और ग्रह स्वामी को नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है। दरअसल सुभाष नगर में एक व्यक्ति ने बिना अनुमति लिए अपने मकान पर 5 मंजिल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जिसके चलते पास पड़ोस में रहने वालों की जान को खतरा पैदा हो गया है। सुभाष नगर निवासियों का कहना था कि जिस मकान पर निर्माण किया जा रहा है, उसकी नींव भी काफी कमजोर है। नींव एक या दो मंजिल तक तों सुरक्षित है, जबकि इस बिल्डिंग पर तो 5 मंजिला निर्माण किया जा रहा है। भगवान न करे अगर कोई हादसा हो गया तो इसका जिम्मेवार कौन होगा।

वही नगर निगम के सयुक्त आयुक्त वन प्रदीप कुमार का कहना था कि सुभाष नगर में 5 मंजिला इमारत बनाए जाने की शिकायत मिली थी। इस पर संज्ञान लेते हुए निर्माण को सील कर दिया गया है और ग्रह स्वामी को शो कोज नोटिस भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी अगर ग्रह स्वामी निर्माण कार्य करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इससे पहले न्यू कालोनी एरिया में एक ग्रह स्वामी के खिलाफ एफआईआर करवाई गई है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

निगम चाहे लाख दावे करे कि निगम क्षेत्र में बिना नक्शा पास कारण अवैध निर्माण नहीं होने देंगे लेकिन भ्रष्टाचार के चलते अवैध निर्माण हर तरफ धड़ल्ले से हो रहे हैं। निगम क्षेत्र के गांव मौला खेड़ा में एक महीने से राजस्व रास्ता खसरा नंबर 145 पर अवैध रास्ते पर भी कब्जा हो रहा है जिसकी शिकायत भी निगम दफ्तर में पहुंची हुई है। लेकिन एनफोर्समेंट विंग २ की लापरवाही वह भ्रष्टाचार के चलते मामला ठंडा बस्ते में बंद है। जिसकी जानकारी जॉन 2 की ज्वाइंट कमिश्नर सुभिता ढाका को भी है। जब गांव मोलाहेडा के बारे में उनसे बार-बार फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन ही उठाना मुनासिब नहीं समझा। वहीं निगम कार्यालय में यह भी चर्चाएं थी कि मैडम सुभिता ढाका रोहतक भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका की पत्नी है। जिनकी पहुंच ऊपर तक है, वहीं वे पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के उप प्रधान भी है, जिस वजह से मैडम किसी भी जनहित की समस्या पर गंभीरता से ध्यान न देकर अपने रौब में रहती है। क्षेत्र के जेई हिमांशु राव ने बताया कि नोटिस बने हुए हैं जॉइंट कमिश्नर मैडम के पास रखे हुए।

Back to top button