ताजा समाचार

गुरुग्राम पुलिस का 12- 26 जून तक नशा मुक्त भारत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस द्वारा नशीले पदार्थो के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (26 जून) के अवसर पर नशा मुक्त भारत जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह जागरूकता पखवाड़ा/अभियान 12 जून से 26 जून तक मनाया जा रहा है।

Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई
Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई

पुलिस प्रवक्ता ने जारी प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि इसी अभियान के तहत सोमवार को थाना प्रभारी डीएलएफ फेज-2 के द्वारा सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन में व थाना प्रभारी डीएलएफ फेज-3 के द्वारा दो कार्यक्रम क्रमश: एस ब्लॉक डीएलएफ-3 में व यू ब्लॉक नजदीक पुलिस चौकी में व थाना प्रभारी सेक्टर 29 के द्वारा अंबेडकर चौक गांव चकरपुर गुरुग्राम में व थाना प्रभारी सैक्टर 40 के द्वारा गांव सीलोखरा मार्केट में व थाना प्रभारी सैक्टर-50 के द्वारा सैक्टर-46 गुरुग्राम में व थाना प्रभारी मेट्रो गुरुग्राम के द्वारा 01 कार्यक्रम इफको मेट्रो स्टेशन गुरुग्राम में व थाना प्रभारी सुशांत लोक के द्वारा तीन कार्यक्रम क्रमश: सेक्टर-44 गुरुग्राम, हरिजन कॉलोनी, कन्हाई कॉलोनी में व थाना सदर प्रभारी गुरुग्राम के द्वारा कार्यक्रम मस्जिद नजदीक हंस एनक्लेव गांव नाहरपुर रूपा में व थाना प्रभारी सेक्टर 53 गुरुग्राम के द्वारा सरस्वती कुंज सैक्टर 53 गुरुग्राम में व थाना प्रभारी सेक्टर -56 गुरुग्राम के द्वारा एक कार्यक्रम मोर मार्केट सैक्टर 56 गुरुग्राम में विशेष वर्कशॉप के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव और नशे की लत से ग्रस्त लोगों के पुनर्वास संबंधी जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।

गुरुग्राम पुलिस के सभी पुलिस थानों/चौकियों की टीमों के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नियमित रूप से विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को नशा मुक्ति से सम्बंधित विस्तृत जानकारी देकर जागरूक कर रही है।

Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी
Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी

Back to top button