हरियाणा

गुरुग्राम में गाड़ी हटाने को लेकर तेश में गौ रक्षक ने चला दी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 

 सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम में बीते रविवार को शहर के सेक्टर 47 चौक पर गली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हटाने की बात पर कासुनी होने पर एक दबंग ने दूसरे पर गोली चला दी। भाग्यवंश गोली किसी को ना लग कार में जा घुसी। शिकायत पर पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में एक पीड़ित अजीत चुकानी ने शिकायत के माध्यम से बतलाया रविवार रात्रि को पीड़ित अपने साथियों के साथ ड्रीम्ज मॉल सैक्टर-4/7 चौक पर था। उसी दौरान वहां पर 02 व्यक्ति आए और इसको छोटू कहकर गाड़ी हटाने के लिए कहा। इस बात को लेकर इनकी आपस में कहासुनी हो गई और उनमें से एक व्यक्ति ने गोली चला दी। गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई, किस्मत से गोली किसी को ना लगा कर गाड़ी में घुस गई।

इस घटना की शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी ने संबंधित धाराओं के तहत् मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

जिसपर कार्रवाई करते हुए उप-निरीक्षक प्रमोद प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10 पुलिस टीम ने आनंद गार्डन गुरुग्राम से गोली चलाने वाले अभिषेक गौड़ नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गाड़ी हटाने को लेकर आरोपी की उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के साथ कहासुनी हो गई थी। इस दौरान इसने पिस्तौल से गोली चलाकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था।

इस बारे में थाना प्रभारी ने पत्रकारों के सामने बताया कि आरोपी गौ रक्षक व बजरंग दल से जुड़ा हुआ है,और उसका लाइसेंस भी वैध है। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या इस पर उनके रिवाल्वर लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया की जाएगी तो उनका कहना था की जांच चल रही है जो भी तथ्य तफ्तीश पर सामने आएगा उसके बाद ही नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Back to top button