गुरुग्राम में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग खोलने वॉटर टैंक में उतरे तीन मजदूरों की गई जान,
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम के हंस एंक्लेव क्षेत्र में एक निर्माणधीन मकान में बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें अंडरग्राउंड शटरिंग खोलना वॉटर टैंक में उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से दम घुटने से जान चली गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सब अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हंस एनक्लेव कॉलोनी क्षेत्र में एक निर्माणधीन मकान में शटरिंग खोलने की घटना शुक्रवार की बताई गई है, पुलिस ने बताया कि सेटिंग खोलने के लिए पहले एक मजदूर अंडरग्राउंड वॉटर टैंक में गया कुछ देर बाद वापस नहीं आया तो दूसरा गया वह भी वापस नहीं आया तो तीसरा मिस्त्री उसको देखने गया और वह भी वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को बाहर निकाल और एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृतक घोषित कर दिया
वहीं बताया गया है कि टैंक के अंदर एक फीट तक पानी भरा हुआ था। इसमें से जहरीली गैस का रिसाव होने से यह तीनों बेहोश हो गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि तीनों मृतक 15 दिनों से उक्त मकान के निर्माण कार्य में लगे हुए थे। सदर थाना पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि वॉटर टैंक करीब आठ फीट ऊंचाई का है। इसमें 8 दिन पहले ही लेंटर डाला गया था।
मृतकों की हुई पहचान बिहार के मधेपुरा के लक्ष्मीपुर गांव निवासी 23 वर्षीय राजकुमार, मधेपुरा के पारवा नवटोल गांव निवासी 32 वर्षीय मो. समद और 40 वर्षीय सगीर के रूप में की गई है। राजकुमार गुरुग्राम में इस्लामपुर में और समद व सगीर शक्ति पार्क में रहते थे।
तीनों मजदूर ठेकेदार के अंडर में निर्माणाधीन मकान में काम करते थे। तीन मृतक मजदूरो का परिवार के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना के बाद से ठेकेदार मौके से फरार है।