क्राइम्‌वायरलहरियाणा

गुरुग्राम में महाशिवरात्रि पर्व पर कांवड़ियों के 2 गुटों में जल चढ़ाते पर हुए विवाद में चले लाठी-डंडे और पत्थर।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम में शुक्रवार को शिवरात्रि के दिन डाक कांवड़ियों के 2 गुट आपस में जल चढ़ाने पर भिड़ गए। जिसमे जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई, जिसमें करीब 6 लोग घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जिनमें से 3 की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। विवाद पहले डीजे चलाने को लेकर हुआ था। पहले तो मामला शांत हो गया था, फिर जल चढ़ाने पर तकरार हुई, लेकिन भोले शंकर पर जल चढ़ाने के बाद दोनों गुट देवताओं और असुरों की तरह आमने-सामने हो गए,तथा जमकर लाठी डंडे पत्थरबाजी चली वहीं गाड़ियों पर भी अपना गुस्सा निकाल।

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

हाथ में डंडे और तलवार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई। वहीं घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
शहर के सेक्टर 12 में प्रेम नगर क्षेत्र के रहने वाले दीपक के अनुसार बताया गया है कि विवाद 27 जुलाई से शुरू हुआ। एक उनकी डाक कांवड़ थी, जबकि इसके इलाके में राज सिनेमा के सामने से दूसरी डाक कांवड़ निकली थी। रात 11 बजे उनकी कांवड़ आगे थी। दूसरे गुट ने बाहर से डीजे बुला रखा था। उन्होंने कहा कि हमारे साथ कंपीटिशन करो।
उन्होंने मना किया तो वहां कहासुनी हो गई। दूसरे पक्ष ने कहा कि आप जल लेकर आइए फिर यहां लड़ाई करेंगे।
दीपक ने आरोप लगाया कि शिवरात्रि की सुबह वह जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे। तभी सामने से दूसरा गुट भी आ गया। उनके हाथ में डंडे और तलवार थीं। उन्होंने कहा कि हम जल चढ़ाकर आ रहे हैं, आप अपने मोहल्ले में जल चढ़ाकर आ जाओ।
इसके बाद दूसरे गुट ने उनके साथी से घर मारपीट शुरू कर दी। वहीं रास्ते में जो भी वहां रहने वाले मिले उसके साथ मारपीट की। उसी समय उनके मामा का लड़का रोहताश गाड़ी लेकर जा रहा था, उसके साथ मारपीट करते हुए गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। हमारे परिवार के 6 लोग घायल हुए हैं। हमलावरों की संख्या सैकड़ों थी, उन्होंने महिलाओं से भी मारपीट की थी।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

Back to top button