राष्‍ट्रीय

Sanjay Singh को जमानत मिली, तो फिर क्यों नहीं मिली Kejriwal को? Rajnath ने ‘वॉशिंग मशीन’ के आरोपों का जवाब भी दिया

Rajnath Singh on Kejriwal Jail: दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal और झारखंड के CM Hemant Soren की गिरफ्तारी को लेकर रक्षा मंत्री Rajnath Singh का बयान सामने आया है. जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर Rajnath Singh ने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.

Rajnath ने कहा कि अगर Sanjay Singh को कोर्ट से राहत मिल सकती है तो Kejriwal को क्यों नहीं.

‘वॉशिंग मशीन’ पर भी बोले Rajnath

Rajnath Singh ने कहा कि विपक्षी दल अपनी “गलतियों और कमजोरियों” को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने Congress के इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि BJP की ‘वॉशिंग मशीन’ दूसरे दलों से इसमें शामिल होने वाले नेताओं को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों से मुक्त कर देती है।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

Kejriwal को कोर्ट से क्यों नहीं मिल रही राहत?

दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए Rajnath ने पूछा कि उन्हें अदालतों से राहत क्यों नहीं मिली. अगर यह मान भी लिया जाए कि वह हमारी वजह से जेल गए, तो भी उन्हें राहत क्यों नहीं मिल रही? क्या हमने अदालतों पर भी कब्ज़ा कर लिया है? ये लोग क्या कहना चाह रहे हैं? Rajnath ने कहा कि कुछ समय बाद ये लोग ये भी कहेंगे कि BJP ने कोर्ट पर कब्जा कर लिया है, लेकिन क्या ये संभव है?

आम आदमी पार्टी और तृणमूल को दिया ये जवाब

आम आदमी पार्टी और तृणमूल Congress सहित विपक्षी दलों के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर, Rajnath ने कहा कि ED और CBI और आयकर विभाग सभी अपना काम कर रहे हैं। भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में हर कोई लगा हुआ है और यही प्रधानमंत्री का संकल्प है.

अगर विपक्षी दलों को लगता है कि उन्हें फंसाया गया है, उनके नेता बेबुनियाद आरोपों में जेल में हैं तो उन्हें अदालत से सुरक्षा मिल सकती है.

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

विपक्ष को अदालतों पर भरोसा नहीं…

Rajnath ने कहा कि अगर Sanjay Singh को जमानत मिल सकती है तो पार्टी के अन्य नेताओं को ऐसी राहत क्यों नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि विपक्ष को अदालत पर भरोसा नहीं है. अगर कोर्ट में कोई प्रतिकूल फैसला आता है तो हम उसे स्वीकार करेंगे.

Back to top button