राष्‍ट्रीय

BSP ने 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की, आज़मगढ़ से भीम राजभर और घोसी से Balkrishna Chauhan को मैदान में उतारा

Lucknow: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नौ उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। BSP प्रमुख Mayawati ने आजमगढ़ से भीम राजभर और घोसी से बालकृष्ण चौहान को मैदान में उतारा है।

इसके अलावा एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडे, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा को मौका दिया गया है. वहीं, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येन्द्र कुमार मौर्य और रॉबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है।

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

14 अप्रैल को UP में Mayawati की पहली रैली

अकेले लोकसभा चुनाव लड़ रही BSP सुप्रीमो Mayawati UP में करीब 40 चुनावी रैलियां करेंगी. प्रदेश में Mayawati की पहली रैली 14 अप्रैल को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में होगी. Mayawati के राजनीतिक उत्तराधिकारी और BSP के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद 6 अप्रैल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियां कर रहे हैं।

आपको बता दें कि BSP इस बार देशभर में किसी भी बड़ी पार्टी से गठबंधन न करके अकेले चुनाव लड़ रही है. Mayawati के साथ उनके युवा भतीजे आकाश भी चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभा रहे हैं. आकाश की चुनावी जनसभाएं 13 अप्रैल को हाथरस और 17 अप्रैल को सहारनपुर व कैराना में प्रस्तावित हैं। इस बीच आकाश दूसरे राज्यों में भी जनसभाएं करेंगे.

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button