ताजा समाचार

Lok Sabha Elections 2024: Manish Tiwari को Akhilesh Yadav का समर्थन मिला चंडीगढ़ सीट पर, SP ने कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश

Chandigarh Lok Sabha Seat 2024: लोकसभा चुनाव के लिए Congress ने चंडीगढ़ सीट से Manish Tiwari को अपना उम्मीदवार बनाया है. अब भारतीय गठबंधन की सहयोगी और उत्तर प्रदेश (UP News) की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (Samajvadiparty) ने समर्थन देने का ऐलान किया है.

Manish Tiwari का मुकाबला BJP के संजय टंडन से है

इस संबंध में राष्ट्रीय सचिव Kuldeep Singh Bhullar ने Punjab SP प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने औपचारिक तौर पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav के निर्देश का पालन करते हुए भारतीय गठबंधन प्रत्याशी Manish Tiwari के समर्थन में प्रचार करने को कहा है. मनीष फिलहाल आनंदपुर साहिब से सांसद हैं। उनका मुकाबला BJP के संजय टंडन से है.

पत्र के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और चंडीगढ़, Punjab के प्रदेश प्रभारी Kuldeep Bhullar ने लिखा-

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है कि बरेली रैली के दौरान हुई वार्ता में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष Shri Akhilesh Yadav जी ने महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बताया है कि हमारी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता चंडीगढ़ में गठबंधन प्रत्याशी श्री Manish Tiwari जी के पक्ष में मजबूती से काम करें और गठबंधन को जिताएं।

इस निर्देश का पालन करते हुए प्रदेश इकाई से लेकर बूथ इकाई तक के सभी कार्यकर्ताओं को गठबंधन प्रत्याशी के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दें. हम सभी का एकमात्र लक्ष्य गठबंधन को विजयी बनाना होना चाहिए।’ धन्यवाद।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

Back to top button