हरियाणा

गुरुग्राम में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम दफ्तर में संगोष्ठी का आयोजन

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा तथा जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सिविल लाइन्स स्थित प्रेस क्लब में एक संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में मीडिया के बदलते स्वरूप पर वैचारिक मंथन हुआ। संगोष्ठी में टाइम्स ऑफ इंडिया की युवा पत्रकार अंकिता आनंद के असामायिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

संगोष्ठी में मीडिया के बदलते स्वरूप पर व्यापक चर्चा पर करते हुए जिला लोक संपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता में काफी बदलाव आया है। सोशल मीडिया के आने से पत्रकारिता करने में जहां आसानी हुई है वहीं, इसमें चुनौतियां भी बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार बिना किसी खतरे की परवाह किए हर सूचना की पुष्टि करने के बाद ही जनता तक पहुंचाता है। लोगों को जागरूक करने के लिए कार्य करता है ताकि समाज को सही दिशा मिले। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी होने के कारण आपको हो रहे सामाजिक बदलाव पर पैनी दृष्टि रखनी होगी। क्या सही है, क्या गलत है… इसके निर्धारण का दायित्व मुख्यधारा की मीडिया का है। डिजिटल मीडिया ने सभी क्षेत्रों में तकनीकी एवं समाचारों की प्रस्तुति के स्वरूप को बदल दिया है। वर्तमान समय में मुख्यधारा की मीडिया के समक्ष तथ्यपरक समाचारों को प्रस्तुत कर स्वयं को सिद्ध करना है। इस पर कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने विचार साझा किए।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार धर्मवीर शर्मा, दीपक आहुजा,राकेश गर्ग, एपीआरओ अमित यादव, देवेंद्र भारद्वाज, गोहित कौशिक, योगेश कुमार, जितेंद्र शर्मा,भगत शर्मा सहित दर्जनों प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे।

Back to top button