हरियाणा

गुरुग्राम में स्पेशल 26 फिल्म के तर्ज पर स्पेशल तीन फर्जी सीबीआई अधिकारी, एक गिरफ्तार

सत्यखबर गुरुग्राम (दीपा राणा) – हिंदी फिचर फिल्म स्पेशल 26 के तर्ज पर साइबरसिटी गुरुग्राम में एक लूट की वारदात हुई है। जिस तरह फिल्म में नकली सीबीआई अधिकारी असली बनकर पूरे देश में लूट की वारदात को अंजाम देते हैं ठीक उसी तरह तीन लोगों ने गुरुग्राम के सेक्टर 9 में रहने वाले निशांत के घर सुबह पांच बजे ही पहुंच गए। नींद में सो रहा निशांत कुछ समझ पाता कि उससे पहले ही मथुरा में चल रहे एक केस का हवाला देकर तीनों लोगों ने पूरे परिवार को हाउस अरेस्ट कर लिया। जांच की आंच से बचने के जुगत में पड़ा निशांत का परिवार बीच का रास्ता तलाशने लगा। इसीबीच सीबीआई अधिकारी बन कर आए एक शख्स से मामले को निपटाने के नाम पर पांच लाख कैश और तीन सौ गराम सोने की मूर्ती की मांग की। सीबीआई रेड से घबराया पीड़ित परिवार ने करीब 85 लाख रूपए कैश और तीन सौ ग्राम सोने की एक शिवमुर्ती दे कर अपना जान छुड़ाया।

लाखों की कैश और सोने की मूर्ति जाने के बाद पीड़ित परिवार को शक हुआ। पीड़ित परिवार ने पुलसि कंट्रोल रूम से संपर्क साधा। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित के बयान पर सेक्टर 9 थाना में आईपीसी की धारा 365, 389 और 120B के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली के द्वारका के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर मामले की गहण जांच कर रही है। हालांकि इस मामले में शामिल बाकी आरोपी अब भी फरार है।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

फर्जी सीबीआई अधिकारी बन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने अबतक कितने लोगों को निशाना बनाया है इसका खुलासा तो पूछताछ के बाद ही होगा। लेकिन जिस तरह से फर्जीवाड़े का गोरखधंधा नए आयाम स्थापित कर रहा है उससे साफ लगता है कि बदमाशों को कानून का खौफ नहीं है।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button