हरियाणा

गुरुग्राम में हुई अशोक तंवर की राज्य स्तरीय बैठक, हुड्डा ग्रुप का कोई भी नेता नहीं पहुंचा

सत्यखबर गुरुग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पूर्व विधायक कांग्रेस के नेता शामिल हुए। लेकिन एक बार फिर कांग्रेस की गुटबाजी का आलम इस बैठक में देखने को मिला। क्योंकि हुड्डा ग्रुप का कोई भी नेता इस बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचा।

अक्टूबर में आने वाले आगामी चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक आज गुरुग्राम में आयोजित की गई। जिसमें इस बैठक का आयोजन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की अध्यक्षता में हुआ। वहीं अशोक तंवर ने अपने कार्यकर्ताओं नेताओं से आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सुझाव मांगे। वही अशोक तंवर ने दावा किया कि आने वाले 10 दिनों के अंदर कांग्रेस पूरी तरह से सरकार की गलत नीतियों पर धरना प्रदर्शन करेगी।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

अशोक तंवर ने कहा कि मनोहर सरकार की गलत नीतियां जैसे बेरोजगारी भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को जनता के बीच लेकर कांग्रेस जाएगी ।वहीं भाजपा सरकार 75 सीट का दावा कर रही है जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस मनोहर सरकार की गलत नीतियों को जनता के बीच लेकर जाएगी। वही अशोक तंवर ने दावा किया कि आने वाले सरकार कांग्रेस की होगी।

विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस 36 बिरादरी को एक साथ लेकर चलना चाहती है। लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस गुटबाजी हमेशा देखने को मिली है। तो वही हाईकमान अभी तक गुटबाजी को खत्म करने में असफल रहा है। ऐसे में आने वाले गाने चुनावों में कांग्रेस को इसका नुकसान भुगतना पड़ सकता है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button