बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सफीदों यूनिट की मासिक बैठक प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ वशिष्ठ की अध्यक्षता में विद्युत सदन में संपन्न हुई। बैठक में पेंशनरों की मांगों व समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। अपने संबोधन में राजेंद्र वशिष्ठ ने सरकार से मांग की कि पेंशनरों के साथ वार्ता करके उनकी जायज मांगों को अतिशीघ्र लागू करें।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पेंशनरों की जायज मांगों को अनदेखा किया। उन्होंने मांग की कि 60, 70 व 75 आयु वर्ग में 5, 10 व 15 प्रतिशत की पेंशन वृद्धि की जाए, महिला पेंशनरों को एल.टी.सी. सुविधा दी जाए, बिजली पेंशनरों को फ्री बिजली दी जाए, सभी बीमारियों में कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू की जाए व पैंशन के स्केल रिवाइज किए जाएं।
इस मौके पर मुख्य रूप से कली राम शर्मा, ईश्वर लांबा, जिले सिंह, ओमप्रकाश, रामनिवास शर्मा व डी.एस. भारद्वाज सहित काफी तादाद में पेंशनर मौजूद थे।