चलती ट्रेन से युवक को फेंका, युवक घायल
सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – पानीपत से जींद जा रही ट्रेन में अज्ञात लोगों द्वारा उपमंडल के सिल्लाखेड़ी गांव के पास एक युवक को चलती ट्रेन से फेंकने का मामला सामने आया है। इस घटना में मतलौडा का युवक प्रदीप बुरी तरह से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पानीपत से जींद की तरफ जा रही 4जेपीआर रेलगाड़ी से एक यात्री को सिल्लाखेड़ी व बुड्ढाखेड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच अज्ञात लोगों ने गिरा दिया। इस घटना में मडलौड़ा का युवक प्रदीप घायल हो गया।
घायल प्रदीप को सफीदों के सामान्य अस्पताल में लाया गया। प्रदीप ने अस्पताल में बताया था कि कई शराबी युवकों ने उसे धक्का देकर रेल से गिर दिया। प्रदीप सोमवारी अमावस्या पर वह पांडू पिंडारा तीर्थस्थल के सरोवर में स्नान करके आ रहा था। इस संदर्भ में रेलवे पुलिस जींद के थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसा कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं है।