हरियाणा

चिराग स्कूल के छात्रों ने किया गुरुद्वारा धमतान साहिब का भ्रमण कर ली महत्वपूर्ण जानकारी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

चिराग पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शैक्षिणक भ्रमण के दौरान धमतान साहिब स्थित गुरु तेग बहादुर सिंह गुरुद्वारे का भ्रमण कर जानकारी ली। जिसमें स्कूल के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। गुरु तेग बहादुर सिंह गुरुद्वारा के ग्रंथि बलबीर सिंह ने बच्चों को गुरुद्वारा से संबंधित इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह गुरुद्वारा नौंवीं पातशाही है। उन्होंने छात्रों को गुरूबाणी व गुरुग्रंथ की भी जानकारी दी। प्राचार्य रमेश वत्स ने बताया कि बच्चों को किताबों में धार्मिक स्थलों के बारे में पढ़ाया जाता है, लेकिन वहां जाकर साक्षात देखने से जो ज्ञान में वृद्धि होती है, वह लंबे समय तक याद रहती है और आस्था भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि भारत में सर्वधर्म के लोग रहते हैं, इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वो भी संप्रदायो व धर्मों का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को देश की संस्कृति व धार्मिक जानकारी होनी आवश्यक है।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button