हरियाणा
चोरों ने एटीएम चुराने का किया प्रयास, मामला दर्ज
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के हाट गांव स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा में लगे एटीएम को अज्ञात चोरों ने चोरों ने चुराने का प्रयास किया लेकिन वे अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाए। इस संबंध में इस बैंक शाखा के मैनेजर अशोक चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में मैनेजर अशोक चौधरी ने कहा कि हाट गांव में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा है और रात में अज्ञात चोरों ने इस शाखा में लगे एटीएम को चोरी करने का प्रयास किया है। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ करके मामला दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी है।