छापेमारी के दौरान अजय चौटाला के पास नशीला पदार्थ, और ओम प्रकाश चौटाला के पास मिला आईफोन
सत्यखबर दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) – तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पास गुरुवार को छापेमारी के दाैरान एक आईफोन मिलने की खबर है। इसी जेल में बंद उनके बेटे अजय चाैटाला के पास कुछ नशीला पदार्थ मिला है। दिल्ली से दैनिक भास्कर में छपी खबर के बाद से इनेलो और जेजेपी में हड़कंप जैसी स्थिति है।
बताया जा रहा है दाेनाें के खिलाफ कार्रवाई के लिए जेल सुपरिंटेंडेंट जेल विजिटिंग जज को फाइल भेजी जाएगी।
चाैटाला पिता-पुत्र जेबीटी शिक्षक भर्ती घाेटाले में सजा काट रहे हैं। तिहाड़ जेल महानिदेशक के आदेश पर सुबह पांच बजे जेल नंबर दो में तलाशी अभियान शुरू हुअा। तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के 15 जवानाें सहित 21 लोगों की टीम ने काेठरियाें में छानबीन शुरू की। सुबह सात बजे यह टीम वार्ड तीन स्थित चौटाला की काेठरी में पहुंची। चाैटाला सो रहे थे। उनका सेवादार भी वहीं था। सामने मेज पर आईफोन रखा मिला। काेठरी से प्लास्टिक कूलर और इंडक्शन चूल्हा भी मिला है। जेल में यह सब रखने की इजाजत नहीं है। हालांकि, कहा जा रहा है कि मोबाइल सेवादार रखता था।
वही इस मामले जेजेपी का कहना है कि सूचना गलत फैलाई गई है। अजय सिंह चौटाला की बैरंग से कुछ नही मिला है। गलत सूचना कैसी छपी इसकी जांच करवाई जाएगी।