हरियाणा
जगदम्बा मंदिर में 54वां विशाल मेला 29 को
सत्यखबर,तरावड़ी, (रोहित लामसर )
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रों के शुभ अवसर पर तरावड़ी थाने के पास जगदम्बा मंदिर में 54वें विशाल मेले व मां भगवती जागरण का आयोजन 29 मार्च को किया जाऐगा। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा। 29 मार्च की रात मां भगवती की विशाल चौंकी होगी। जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकार विशाल शैली विशेष रूप से शिरकत कर अपनी मधुर एवं सुरीली आवाज में महामाई का गुणगान करेंगे। इसके अलावा 30 मार्च को टी.वी. गायिका पूजा शर्मा रूडक़ी एवं हरियाणवी कलाकार सुशील ठाकुर भी श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे। मां की सुंदर झांकियां श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केद्र बनेंगी। जगदम्बा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वह मेले एवं मां भगवती जागरण में जरूर शिरकत करें।