हरियाणा

जजपा का आम आदमी पार्टी के साथ जारी रहेगा गठबंधन – दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर कैथल ब्यूरो रिपोर्ट) – आज कैथल में जज्बा पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन था जिसमें दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ता सम्मेलन की कमान संभाली और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाई।

वहां पर पत्रकारों से बात करते उन्होंने कहा कि हमारा आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन जारी रहेगा और विधानसभा चुनाव हम दोनों पार्टी मिलकर ही लड़ेंगे साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के आपसी दिवेष में खत्म होती जा रही है। अगर भारतीय जनता पार्टी का किसी पार्टी से मुकाबला है तो वह जननायक जनता पार्टी से मुकाबला है और जननायक जनता पार्टी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी में अब अहंकार आ गया है आप प्रदेश के मुख्यमंत्री को ही देख लो जिस तरह से एक युवा साथी उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था और उनके साथ उन्होंने दुर्व्यवहार किया जिन लोगों ने उनको 47 सीट दिलाने का काम किया । वह चार सीट पर भी उसको सीमित रख सकती है यह इस हवा में ना रहे की हमारी पार्टी की हरियाणा में 75 सीटें आएंगी। पार्टी को जो नया चुनाव चिन्ह मिला है वह हरियाणा के विकास की चाबी है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

मुख्यमंत्री के प्रश्न मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बीजेपी का कार्यकर्ता इतना मजबूत है कि पिछले 4 सालों में सरपंच से लेकर लोकसभा तक के जितने भी चुनाव हुए सभी में बीजेपी ने जीत हासिल की है इसका कहते हैं।

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री का अहंकार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आप लोगों ने तो खुद देखा है कि एक लड़का जो मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेना चाहता था। उसको मुख्यमंत्री ने धक्का मारने का काम किया उनके इस अहंकार को जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से तोड़ने का काम करेगी जो आज कह रहे हैं कि 70 से 75 सीटें आएंगी। जिस जनता ने 4 से 47 सीटें लाने का का काम किया था उसी जनता के हाथ में इतना दम भी वह दोबारा 4 सीटों पर भी ला सकती है आज़ हालात बदले हैं और लोगो का लगाव जननायक जनता पार्टी की तरफ है।

पत्रकारों की पूछा कि ओम प्रकाश चौटाला सभी समिति भंग कर दी है। आप क्या कहते हैं इस पर वो उलटे वह पत्रकारों पर ही प्रश्न पूछते हुए बोले क्या इनेलो हमारी पार्टी का हिस्सा क्या हम उनके पार्टी का हिस्सा है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

पत्रकारों ने पूछा की अशोक तंवर की मीटिंग में हुडडा ना होना क्या दर्शाता है। इस पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा यह तो पुरानी बातें हैं पिछले काफी समय से यही हो रहा है और हरियाणा की जनता इस गुटबाजी वह देख रही है। कांग्रेस आपसी गुटबाजी की वजह से खत्म हो रही है। इसलिए हरियाणा की जनता बीजेपी एहंकार का अल्टरनेटिव जननायक जनता पार्टी मैं देख रही है। नवजोत सिंह सिद्धू के प्र्शन हाईकमान उनका विभाग बदलेंगे पर दुष्यंत चौटाला ने कहा यह उनकी पार्टी का विषय है। इस पर मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं जा सकता।

विधानसभा चुनाव में शिक्षा चिकित्सा और रोजगार के मुद्दों पर हम चुनाव लड़ेंगे।
साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा नई भर्ती निकालने पर बोलते कहा कि यह सिर्फ ढकोसला है क्योंकि 2 महीने में नई भर्तियां पूरी नहीं की जा सकती। केंद्र सरकार पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अब तो केंद्र में भाजपा को पूर्ण बहुमत है अगर भाजपा कुछ करना चाहती है तो 370 और 35a जैसी धाराओं को खत्म करके दिखाएं। क्योंकि चुनाव के बाद आतंकवादी गतिविधि द्वारा बढ़ गई हैं।

Back to top button