नाबालिग ने अदालत में बदले बयान, पुलिस ने भेजा नारिनिकेतन
सत्यखबर सोहना (संजय राघव) – सोहना के हरिनगर में रहने वाली एक 17 वर्षिय नाबालिग किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा जबरन रेप करने का मामला किशोरी के पिता द्वारा सोहना सिटी थाना में दर्ज कराया गया था। किशोरी के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि दोनो युवकों ने उस समय किशोरी को अपनी हवश का शिकार बनाया जिस समय किशोरी घर से दुकान पर समान खरीदने के लिए जा रही थी। तभी दोनो युवक किशोरी को एक खाली मकान में ले गए और वहां पर किशोरी के साथ गैंग रेप किया था।
सिटी थाना पुलिस द्वारा किशोरी के पिता की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा किशोरी के मेडिकल कराया गया व अदालत में 164 के बयान दर्ज कराए गए। जहाँ पर किशोरी ने अदालत में अपने परिजनों से डर की बात कहते हुए घर जाने से इंकार कर दिया। पुलिस ने किशोरी को नारी निकेतन भेज दिया है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी ने रेप किये जाने की वारदात से भी अदालत के समक्ष इंकार कर दिया था।