हरियाणा

जनता का इनैलो पर विश्वास आगामी विधानसभा चुनावों में चलेगा पता – अभय चौटाला

सत्यखबर सिरसा (नेंसी लोहिया) – चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चुनाव की तारीख तय होने वाली है मुख्यमंत्री लगातार सड़को पर घूम रहे है ,और नाम रखा है जान आशीर्वाद यात्रा 5 वर्ष प्रदेश के लोगो को भयभीत और लूटने का काम किया साथ ही प्रत्येक वर्ग के कर्मचारियों को धरना देने पर मजबूर किया। मुख्यमंत्री ने कही भी इस बात का जिक्र नही किया कि पिछले 5 सालों में क्या काम किया है ।वही जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर कहा कि एक भी जगह बस से नीचे नही उतरे, और नीचे न उतरने का कारण भी बताया कि पिछले 5 साल में हेलीकॉप्टर में रह और अब लोगो के बीच जाता है तो लोगो के बहोत से सवालो के जवाब देना पड़ता है।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

इसलिये नीचे उतरने की बाजए बस से हाथ हिलाकर गया है की में आखरी बार आया हूनमेर पहला और आखरी आप लोगो से मिलना है। साथ ही कहा कि 75 पर की जो बात करते है 15 पार भी नही कर पाएंगे। साथ ही कहा कि में आज अपने विधानसभा में जा रहा हूँ और कहा अगला राज इनैलो का ही होगा। और कहा कि कोई अखबार में या सोशल मीडिया पर खबर चलाने से सत्ता परिवर्तन नही होता। इनैलो पर लोगो का विश्वास है इनैलो हर वर्ग के साथ खड़ा रहता है।

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button