हरियाणा

गुरुग्राम में बदमाशों ने होली मनाने घर जा रहे युवक का अपहरण कर लूटपाट की।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में कार सवार बदमाशों ने होली पर अपने घर जा रहे युवक को इफको चौक से कार में बैठा कर आनंद विहार छोड़ने की बात कहकर कार सवार चार लोगों ने अपहरण कर लूटपाट की। वहीं युवक से मारपीट कर इमरजेंसी बताकर उसके घर से ऑनलाइन 50 हजार रुपये भी ठग लिए।
बदमाशों ने करीब पांच घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद युवक को खेड़ा झांझरौला गांव के पास सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित युवक की शिकायत पर सेक्टर -17/18 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

प्राप्त जानकारी के अनुसार
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के औरेया निवासी आदर्श त्रिवेदी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर 18 में रहकर निजी कंपनी में काम करते हैं। वह बीते 23 मार्च को होली मनाने अपने गांव जाने के लिए कमरे से सुबह पांच बजे इफको चौक पर खड़े थे,उसी समय वहां एक कैब आकर रुकी। उसमें पहले से ही ड्राइवर समेत चार लोग बैठे थे। आनंद विहार जाने के लिए जब ड्राइवर ने सौ रुपये किराया बताया तो वह उसमें बैठ गया।

कार ड्राइवर ने गाड़ी थोड़ी दुर दिल्ली की तरफ चलाकर यू-टर्न से गाड़ी मोड़ ली। जब युवक ने इसका विरोध किया तो कैब सवार तीन अन्य लोगों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। उन्हें रस्सी से बांधकर सीट के बीच में डाल दिया। तथा उसकी जेब से 87 सौ रुपये की नकदी भी छीन ली। वहीं
बदमाशों ने चाकू की नोक पर आदर्श से इमरजेंसी की बात कहकर उसके घर से 50 हजार रुपये भी आनलाइन ट्रांसफर करवा लिए और मोबाइल फोन लेकर किसी क्यूआर कोड के माध्यम से 37 हजार रुपये निकाल लिए गए।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

पीड़ित युवक ने शिकायत में यह भी बताया कि उससे चाकू की नोक पर अल्लाह-हु-अकबर बुलवाते रहे। उनके बैग से मोबाइल के दो चार्जर, ईयरफोन, दो जींस, दो शर्ट, एक एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन ले लिया। इसके बाद करीब साढ़े दस बजे आरोपित आदर्श को खेड़ा झांझरौला के पास उतारकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि होली के कारण वह अपने घर चले गए थे। वापस आकर उन्होंने थाने में शिकायत दी। सेक्टर 17/18 थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद बुधवार रात केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button