हरियाणा

जनता की गर्दन बचाने के लिए उठाया फरसा – जयहिन्द

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द आज बवानी खेडा से सविता नंदा, हांसी से मनोज राठी,नारनौंद से संदीप लौरा, उचाना कलां से रोहताश इंकलाबी व् उकलाना से प्रत्याशी मंजीत रंगा के प्रचार- प्रसार अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर पंडित नवीन जयहिन्द ने पैदल यात्रा निकाल कर जनता को दिल्ली के कामों के बारे में अवगत कराया व् प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील की।

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को जनता को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूल, फ्री इलाज, फ्री दवाइयां, प्राइवेट अस्पतालों में गरीबों का फ्री इलाज, फ्री बिजली , फ्री पानी, किसान को फसल खराब होने पर बीस हजार प्रति एकड़ मुआवजा, फसल का स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर मूल्य, शहीद जवान के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद मिल रही है। ये सब कार्य सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे है। क्योकि आम आदमी पार्टी सरकार की नियत साफ़ है। आम आदमी पार्टी ने अपने सभी वायदे समय से पहले पूरे किए हैं जो आज तक के इतिहास में किसी भी सरकार ने नहीं किया। रावण राज खट्टर राज से कही ज्यादा बेहतर था। प्रदेशाध्यक्ष ने वही कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है पहले वहां तो सरकार ये सब सुविधाएँ लागू करले। सिर्फ केजरीवाल की नकल करने से काम नही चलेगा इसके लिए केजरीवाल जैसे जनता की सेवा के काम करने पड़ते है। जो कांग्रेस कभी नही कर सकती। ये सिर्फ झूठ के पुलिंदे बांध सकते है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि खट्टर सरकार प्रदेश के लोगों के लिए न स्वास्थ्य सुविधाए है, सरकारी स्कूल-अस्पताल जर्जर हालत में है, बिजली-पानी के लिए लोग तरस रहे है। प्रदेशाध्यक्ष ने फरसा लहरा कर जनता को खट्टर के फरसा काण्ड को याद दिलाते हुए कहा कि खट्टर में कंस से भी ज्यादा अहंकार हो गया है। अगर इनकी सरकार आ गई तो पुरे हरियाणा का सत्यानाश कर देंगे। खट्टर के फरसा काण्ड को जनता न भूले। यह सरकार गर्दन काट है इनका मुख्यमंत्री गर्दन काट है अगर ये 75 पार हो गये तो हरियाणा वालों को भाजपा वाले पाकिस्तान भेज देंगे, जनता की गर्दन पर वार करेंगे।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

इन्होने सरकारी स्कूल खा गये, अस्पताल खा गये, किसान को फसल बिमा के नाम पर खा गये, व्यापारी को नोट-बंदी व् जीएसटी के नाम पर खा गये अब जनता को चालान के नाम पर खा गये। इसलिए इनका खुट्टा पाड़ना जरूरी है। प्रदेशाध्यक्ष आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशी आम आदमी है जिन्होंने लाठियां खाई है, जनता के लिए संघर्ष किया है व् जनता बीच रहे है व् उनके मुद्दों उठाया है और जनता को अगर काम करवाने है तो आम आदमी पार्टी है अगर काण्ड करवाने है तो भाजपा है।

Back to top button