सब-डिवीजन पावर हाउस में भाकियू पद्धाधिकारियों कि 07 मार्च को हुई एक स्पैशल बैठक
ढिगावा मंडी (मदन)
भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान मेवासिहं आर्य ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि ढिगावा जाटान के सब-डिवीजन पावर हाउस में भाकियू पद्धाधिकारियों कि 07 मार्च को एक स्पैशल बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें बिजली स्पलाई समस्या मुख्यतः ढिगावा मडीं मे दिन के समय मे केवल एक घंटा बिजली स्पलाई मिलती है जिसके कारण किसानों की फसल कटाई का समय नजदीक आता देख किसान अपने ट्रैक्टर ,थ्रेसर, रीपर और कंबाइन आदि फसल कटाई यंत्रों कि मरम्मत हेतु लेकर हर रोज दर्जनों किसान ढिगावा मंडी के मिस्त्री के पास आते हैं मिस्त्रीयो को बिजली ना मिलने के कारण दर्जनों दुकानों के आगे सैकड़ों थ्रेसर ,कंबाइन और रिपर खड़ी हैं। दिन में आठ घंटे बिजली अति आवश्यक है और 132 केवी ढिगावा जाटान पावर हाउस मे बिजली स्पलाई की वीसीबी जिनकी सख्या छह है वो पुरानी है बार, बार खराब होती हैं इस समस्या के हल हेतू व गेहूँ और संरसो कि सरकारी खरीद के समय ढिगावा मंडी कि सड़़क ,रेहड़ियों और अन्य साधनों से सड़क पर हमेशा जाम कि स्थिति बनी रहती है और फसल बिक्री को पारदर्शक बनाने के लिए भाकियू योजना बनायेगी बैठक मे बिजली सबंधित कई फैसले लिए जायेंगे।।