हरियाणा

जनसेवा महासंघ बाढड़़ा हल्के से लड़ेगा पहला विधानसभा चुनाव – सत्यवान शास्त्री

सत्यखबर बाढड़़ा (रविन्द्र श्योराण) – जनसेवा महासंघ अपनी नीति और विचारों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए बाढड़़ा में महासंघ ने आफिस खोला है। बाढड़़ा हल्के के खिलाडिय़ों ने पूरी दूनिया में भारत का नाम रोशन किया है। हमल बाढड़़ा स्पोर्टस यूनिवर्सिटी खोलना चाहते हैं, जिसके लिए हमें भाई चारे का समर्थन चाहिए। यह बात आज जनसेवा महासंघ के संयोजन सत्यवान शास्त्री ने बाढड़़ा स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि हमारे हल्के में युवा बेरोजगार होने के चलते पलायन कर रहे हैं। पलायन को रोकने के लिए क्षेत्र में उद्योग लगने चाहिए ताकि पलायन को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र पशुपाल और खेतीबाड़ी पर निर्भर करता है। क्षेत्र में एक ही मंडी है जिसके चलते मंडी का विस्तार करके झोझू गांव में एक नई मंडी का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कि क्षेत्र में एक मिल्क प्लांट की स्थापना करनी चाहिए।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सडक़ और हॉस्पिटल की भारी समस्या है। क्षेत्र में सडक़ों का विस्तार होना चाहिए और बाढड़़ा व झोझृू में 50-50 बेड का अस्पताल होना चाहिए। एक सवाल का जवाब देते हुए शास्त्री ने कहा कि वे राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करना चाहते हैं। बाढड़़ा से महासंघ अपना पहला विधानसभा चुनाव लडऩे जा रहा है।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button