जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री का विरोध की तैयारी कर रहे किसानों को पुलिस ने वापस भेजा
सत्यखबर सोहना (संजय राघव) – सोहना के चिल्ड पॉइंट पर मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में विरोध की तैयारी कर रहे किसानों को सोहना पुलिस ने समझाकर वापस भेजा। किसान सरसों की फसल नहीं बिकने पर नाराज थे व इस मामले में कांग्रेस के किसान नेता सतवीर गुर्जर को पुलिस ने नजर बंद कर दिया।
सोहना में 29 अगस्त को सोहना में को जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन है। जिसको लेकर प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा था। लेकिन उस समय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए फूल गए जब कुछ किसान इस यात्रा का विरोध करने के लिए चिल्ड पॉइंट पर आ गए। प्रशासन को पता चलते ही प्रशासन हरकत में आ गया वह मौके पर पहुंचा। किसानों ने चिल्ड पॉइंट पर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व बताया कि उनके टोकन बनने के बाद भी उनकी सरसो नहीं बिक सकी।
जिसका उन्हें काफी नुकसान हुआ इसी का विरोध करने के लिए किसान चिल्ड पॉइंट पर इकट्ठा हुए। किसानों ने बताया कि हर कंडीशन पूरी होने के बाद भी उनकी सरसो को सरकार ने नहीं खरीदा उसी की मांग को लेकर वह इस जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। मामले की भनक पाते ही सोहना पुलिस मौके पर पहुंची थाना प्रभारी ने किसानों को समझाकर वहां से भेज दिया व इस मौके पर मौजूद कांग्रेस के किसान नेता सतवीर गुर्जर को नजरबंद कर दिया गया।