विधानसभा चुनाव में अकाली दल ने बीजेपी से की सम्मानजनक सीटों की मांग
सत्यखबर हरियाणा (संदीप चौधरी) – हरियाणा विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल सियासी समीकरणों की सूरत बदलने की कूवत में अभी से लग गए हैं। तभी तो राजनीति के धुरंधरों ने अभी से गठजोड़ का गुणा-भाग शुरू कर दिया है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में बिना किसी शर्त के बीजेपी को समर्थन करने वाले अकाली दल ने विधानसभा चुनावों में सम्मानजनक सीटें मिलने की उम्मीद जताई है।
अकाली दल की उम्मीदों को लग सकता है झटका
लेकिन अकाली दल की इन उम्मीदों को झटका भी लग सकता है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्पष्ट किया है कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी को किसी से गठबंधन की जरूरत नहीं है।
‘मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव’
वहीं अकाली दल के नेता चरणजीत सिंह बराड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान ये तय हुआ था कि अगर हम बीजेपी को समर्थन करते हैं तो विधानसभा में हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे’।
सम्मानजनक सीटों की हुई थी बात
वहीं अकाली दल के वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा और यूपी में उनकी पार्टी से विधायक बनते रहे है। हरियाणा में हालातों के हिसाब से बीजेपी को समर्थन दिया गया था। जिसके बदले विधानसभा चुनाव में सम्मानजनक सीटों की बात हुई थी।
सीटों का बंटवारा’
बहरहाल लोकसभा चुनाव में मिले क्लिन स्वीप के बाद बीजेपी अच्छी स्थिति में है। अब देखने वाली बात होगी कि विधानसभा चुनाव में 75 पार का टारगेट रखने वाली बीजेपी सीटों का बंटवारा किस तरीके से करती है।