हरियाणा

जब कुर्सी हिलती है तो सब कुछ हो जाता है साहब – योगेंद्र यादव

सरकार पूरी तरह फेल, पुरे नहीं किये किसानों को दिए वादे

सत्यखबर, रेवाड़ी (संजय कौशिक) – जय किसान आंदोलन के संयोजक योगेंद्र यादव आज रेवाड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने अनाज मंडी में किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। इस मौके पर उन्होंने अनाज खरीद मामले में सरकार पूरी तरह फेल बताया और कहा कि सरकार ने किसानों से जो वादा किया था, वह उस पर बिल्कुल भी खरा नही उतर पाई। रेवाड़ी का किसान पिछले 30 दिनों से मंडी पेड़ के नीचे बैठा है, लेकिन आज तक सरकार का कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी आज तक उनसे मिलने नही आया।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

उन्होंने रेवाड़ी मंडी में गेहूं की कालाबाजारी का आरोप लगाया तथा कहा कि सही खरीद न होने के कारण अकेली रेवाड़ी मंडी में अब तक किसानों को साढ़े 4 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने नीति आयोग को चुनौती दी कि अगर देश की किसी एक मंडी में उचित मूल्य पर खरीद हुई हो तो आयोग जवाब दे। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि बीजेपी सिर्फ वोटों की राजनीति कर रही है। तभी तो एमपी में 2 हजार रुपये क्विंटल के हिसाब से खरीद का ऐलान किया है। अगर हरियाणा में भी चुनाव होते तो यहां भी एमपी की तरह 2 हजार मिले। उन्होंने कहा कि जब कुर्सी हिलती है तो सब कुछ हो जाता है साहब। इसे लेकर किसानों में भारी रोष है। अब किसान चुप नही बैठेगा ओर 10 मई को गांव गांव से किसान क्लेम फार्म लेकर मंडी में एकत्र होगा।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button