शहीदी दिवस पर शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन
सत्यखबर जींद (इन्द्रजीत शर्मा) – गांव सुदकैन खुर्द में समस्त ग्रामीणों द्वारा शहीदी दिवस पर शनिवार को शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नागरिक अस्पताल जींद के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने शिरकत की। जबकि महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन के संयोजक राजकुमार भोला भी मौजूद रहे। शिविर में 101 युवाओं ने रक्तदान किया। यह रक्त देश की सरहदों पर हमारी दिनरात सेवा करने वाले जवानों को भेजा जाएगा। शिविर में रक्तदाताओं की हौंसलाअफजाही करते हुए डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाता है इससे भारत की समृद्ध एवं संस्कारवान संस्कृति के दर्शन होते हैं।
आज भारत देश ने विभिन्न क्षेत्रों में आशातीत उन्नति की है। जिसकी बदोलत भारत की गिनती विश्व के शीर्ष शक्तिशाली देशों में होती है लेकिन अबतक दुनिया भर के वैज्ञानिकों द्वारा रक्त का कोई भी विकल्प नहीं ढूंढा जा सका है। अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग खिलाड़ी विकास राणा ने शिविर में युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि समाज में जरूरतमंदों की जान बचाने की आदत को अपने जीवन में अपनाएं। क्योंकि हमारे द्वारा दान में दिया गया रक्त पता नहीं किसकी जान बचा ले यह हमे ही मालूम नहीं होता है। इसलिए व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने रक्तदान को लेकर भ्रांतियों को दूर करते हुए कहा कि रक्तदान से हमारा कुछ भी घटने वाला नहीं है। क्योंकि मनुष्य के रक्त की पूर्ति रक्तदान करके ही की जा सकती है और अन्य कोई साधन नहीं है। इसलिए रक्तदान कर मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए आगे आना चाहिए। राजकुमार भोला ने कहा कि रक्तदान महादान है और किसी भी मुसीबत की स्थिति में एकत्रित किया गया रक्त किसी जरूरतमंद को जिंदगी दे सकता है। हर स्वस्थ आदमी तीन महीने बाद अपना रक्तदान कर सकता है। हर किसी को इस पुनित कार्य के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर संजय, अशोक खर्ब सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।