हरियाणा

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को मिले शहीद का दर्जा – साहिल गिरधर

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – युवा बोलेगा मंच की ओर से शहीदी दिवस के उपलक्ष में तरावड़ी के भगत सिंह चौंक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने शहीद भगत सिंह को माल्यार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। भगत सिंह चौंक पर पहुंचकर सभी पदाधिकारियों ने शहीद भगत सिंह को पुष्पार्पित करते हुए शहीदों को सैल्यूट किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए युवा बोलेगा मंच के हल्काध्यक्ष साहिल गिरधर व तरावड़ी अध्यक्ष सन्नी सचदेवा ने कहा कि स. भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के नाम के आगे से आंतकवादी हटाकर इन्हें शहीदों को दर्जा दिया जाना चाहिए।

Road will be built from Panipat to Jind in Haryana
Panipat Jind Road: हरियाणा के पानीपत से जींद से बनेगी सड़क, 184 करोड़ मंजूर, देखें पूरा रोडमैप

उन्होंने बताया कि आज हमारे भारत देश के सभी लोग इन शहदों की कुर्बानी की बदौलत ही खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर हल्काध्यक्ष साहिल गिरधर, तरावड़ी अध्यक्ष सन्नी सचदेवा, हल्का उपाध्यक्ष ऋषभ सचदेवा, सचिव शुभम बजाज, दीप बजाज, राहूल राणा, लवलेश गर्ग, मुनीष कक्कड़, मन्नी गिरधर, मनदीप शर्मा, विशाल रहेजा, गौरव गिरधर, अशोक बंसल, जोगिंद्र आहूजा, सुरेश गुप्ता, गंगाराम, सुरेश गुप्त, गगन वलेचा, धर्मपाल, नंदकिशोर समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Haryana: हरियाणा के इन जिलों में बनेगी औद्योगिक टाउनशिप, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button