हरियाणा

नही भुलाई जा सकती शहीदों की कुर्बानी – सुभाष चंद्र

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – शहीद भगत सिंह फैन क्लब सोसायटी तरावड़ी द्वारा भगत सिंह चौक पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने शिरकत कर शहीदों को माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस दिन अंग्रेजों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी थी, बल्कि इसे इस रूप में याद किया जाना चाहिए कि आजादी के दीवाने तीन मस्तानों ने खुशी-खुशी फांसी के फंदे को चूमा था। उन्होंने कहा कि इस दिन को इस रूप में याद किया जाना चाहिए कि इन तीनों ने भारत मां को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत
हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत

मा. अमर सिंह व पार्षद तरजीत पहलवान ने कहा कि इस दिन को अंग्रेजों के उस डर के रूप में भी याद किया जाना चाहिए, जिसके चलते इन तीनों को 11 घंटे पहले ही फांसी दे दी गई थी। कुलविन्द्र चीमा व नवजोत संधू ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव देश की आन-बान -शान है, इन्ही वीरो के क्रांतिकारी प्रयासों से ही देश को आजादी मिली है शहीदों की कुर्बानी कभी भुलाई नहीं जा सकती। इस मौके पर मा. अमर सिंह, पार्षद तरजीत सिंह पहलवान, कुलविन्द्र सिंह चीमा, नवजोत सिंह संधू, छबेग सिंह, कमलजीत पुनिया, संजीव राणा, काकू चौधरी, कर्ण निसिंग, जगरूप विर्क, प्रभ वड़ैच, अमृत गौराया, मनप्रीत सिंह, जंगा वडै़च, मोनू सांभी, सरपंच दीदार सिंह, हरदयाल, हरविन्द्र, जगमीत, गुरप्रीत, हरमन, रणजीत वडै़च, नरवैर संधू, नवदीप, नरिन्द्र संधू समेत कई लोग मौजूद रहे।

बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

Back to top button