हरियाणा

जब मंत्रियों, नेताओं को फ्री बिजली-पानी मिल रहा है तो जनता को क्यों नही – जयहिन्द

सत्यखबर असंध (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी लगातार जुलाई से विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग ले रही है। इसी अभियान के चलते आज प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द करनाल की असंध विधानसभा में पहुंचे। आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष अब तक 40 विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं से रूबरू हो चुके है और कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता दूसरी पार्टियों के एक हजार कार्यकर्ताओं के बराबर है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर पार्टी की जनहित के कार्यों का प्रचार कर रहे है। भाजपा वाले कह रहे है कि केजरीवाल लोगों को फ्री आदत डाल रहे है। इन मंत्रियों व नेताओं विधायकों की लाखों में सैलरी है फिर भी सब कुछ फ्री मिल रहा है जबकि जनता तो हर सुविधा के लिए टैक्स भर रही है ।क्या जनता का हक नही बनता कि उन्हें भी सभी सुविधाए मिले। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने अपनी जनहित की नीतियों से आम आदमी को खास बना दिया है । प्रदेश के युवाओं को नशे के नरक में सरकार धकेल रही है ताकि युवा रोजगार की मांग न सके। करनाल खुद मुख्यमंत्री का शहर का है लेकीन जनता त्रास्त है और सरकार मस्त है। न कानून व्यवस्था है, न बिजली-पानी, सरकारी स्कूल-अस्पताल है।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा ने राम राज की बात की थी लेकिन प्रदेश में राक्षसराज आ गया है। खुद मुख्यमंत्री ने विधानसभा में स्वीकार है की प्रदेश में पिछले पांच साल में पांच हजार हत्याएं, पांच हजार रेप, लुट-पाट की घघटनाए हुई है। प्रदेश की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। आम आदमी पार्टी अबकी बार विधानसभा चुनाव में भाजपा का खुट्टा पाड़ के ही दम लेगी। आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा जनता के मुद्दों पर लड़ेगी और हरियाणा का मेनिफेस्टो भी जनसमस्याओं पर होगा। कार्यकर्त्ता हर विधानसभा में बूथ स्तर तक जा रहे है और पार्टी की नीतियों का प्रचार कर रहे है। सभी विधानसभाओं से जनता की समस्याओं को एकत्रित कर उन पर आम आदमी पार्टी अपना हरियाणा का मेनिफेस्टो तैयार करेंगी। अगर जनता को फ्री बिजली-पानी, सरकारी स्कूल-अस्पताल चाहिए तो जनता के सामने आम आदमी पार्टी विकल्प के रूप में है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक व लोकसभा सगंठन मंत्री अनूप संधू , प्रदेश सह-संगठन मंत्री सोएब आलम, जिला अध्यक्ष बलबीर नरवाल, जिले सिंह, अनिल पांचाल, मिडिया प्रभारी महेंदर राठी, जोन अध्यक्ष बब्लू, धर्मबीर, मनप्रीत सहित बूथ स्तर के कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Back to top button