हरियाणा

जमीनी विवाद में लोहे की रॉड मार किसान युवक की हत्या

वारदात के बाद हत्यारे मौके से फरार

सत्यखबर, रेवाड़़ी (संजय कौशिक) – जमीनी विवाद के चलते रेवाड़ी में एक किसान की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है तथा 3 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिल अभी तक हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए गए हैं।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

डहीना गांव का रहने वाला 35 वर्षीय बलराज ने गांव के ही एक व्यक्ति से खेत बंटाई पर लिए हुए थे तथा सरसों की फसल उगाई थी। बीती देर शाम जब बलराज की मां व पत्नी सरसों निकाल रही थी तो इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर वहां आ गया और खुद को खेत मालिक बताकर खेत जोतने लगाद्ध विरोध करने पर उसने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। तभी मौके पर आए बलराज पर उसने लोहे की राड से हमला बोल दिया और लहूलुहान हालत में छोड़ मौके से फरार हो गया। उसे तुरंत ट्रामा सैंटर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बलराज अपने पिता की इकलौती संतान थी। कुछ साल पहले उसके पिता की भी किसी झगड़े के दौरान संदिगध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button