हरियाणा

जयहिन्द ने किया तम्बू का अंतिम संस्कार सरकार को थी तम्बू से समस्या – जयहिन्द

 

 

 

सत्य खबर,रोहतक।

रविवार 10 नवंबर को जयहिंद के टूटे हुए तम्बू में जयहिन्द सेना के कोर कमांडरों की मीटिंग हुई जिसमें प्रदेश के हर जिले से लोग पहुंचे। सभी ने अपने–अपने विचार रखे और बाद में उसी स्थान पर टूटे हुए तम्बू का अंतिम संस्कार किया। साथ ही यह फैसला लिया गया कि सेक्टर–6 में जहां सरकार का बुलडोजर तम्बू पर चला था उसी जगह पर अगले रविवार 17 नवंबर को टूटे हुए तम्बू की सत्रहवीं की जाएगी।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

 

जयहिंद ने बताया कि जब तक वह जिंदा है 36 बिरादरी की आवाज उठाई जाएगी और आगे भी जनता दरबार भी इसी तरह लगाया जाएगा। अगर सरकार को जयहिंद द्वारा लगाए जाने वाले जनता दरबार से इतनी ही दिक्कत है तो सरकार जयहिंद को हरियाणा से तड़ीपार कर दे ओर अपने मंत्रियों और अधिकारियों को कहे कि वे जनता की समस्याओं का समाधान करें।

 

जयहिंद ने बताया कि जिस जगह पर तम्बू था उस जगह पर किसी का कोई प्लाट नहीं था और न ही किसी का कब्जा ओर आस पास भी हजारों पेड़–पौधे भी थे। अगर सरकार इन पेड़ों को काटकर यहां प्लाट निकालना चाहती है तो यह सरकार की बहुत खराब नीति है। जयहिंद ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री नायब सैनी जी भी उस समाज से आते है जिस समाज में पेड़–पौधों की रक्षा की जाती है, अगर सरकार ऐसा करती है तो वह पाप की भागी बनेगी और नरक में जाएगी। साथ ही जयहिंद ने कहा कि इन पेड़ों से पहले जयहिंद की गर्दन कटेगी।

 

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

जिस तरह से जयहिंद के तम्बू पर सरकार का बुलडोजर चला कोर कमांडरों ने सरकार की इस हरकत को कायराना बताते हुए कहा कि तम्बू से लोगो की आवाज उठाई जाती थी अगर सरकार को लगता है कि इस तरह तम्बू पर बुलडोजर चला देने से हम लोगों की आवाज उठाने से रुक जाएंगे तो सरकार बिल्कुल गलत सोचती है। यहां तक कि तम्बू के टूटने से सभी पक्ष व विपक्ष के नेता सभी खुश नजर आ रहे है। जयहिन्द की जीभ, हाथ–पैर काटने पड़ेंगे या जान से मारना पड़ेगा लेकिन फिर भी हम लोगों की आवाज उठते रहेंगे।

जयहिंद के टूटे हुए तम्बू में पीजीआई के कच्चे कर्मचारी भी पहुंचे। आपको बता दें कि गत दिनों पहले भी पीजीआई के कच्चे कर्मचारी अपनी समस्या लेकर जयहिंद के पास आए थे जिस पर जयहिंद ने उनकी समस्या सुनने के बाद ऐलान किया था कि 12 नवंबर को वे पीजीआई पहुंच रहे हरियाणा के राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री के पास जाएंगे और उनके सामने समस्या रखेंगे। साथ ही कुछ लोगों बीजेपी ऑफिस कि बाहर की सड़क ख़राब होने की शिकायत लेकर टूटे हुए तम्बू में पहुंचे।

Back to top button