जाखल मे जेजेपी कार्य कर्ताओ ने ढोल व डीजे लगा गानो पर नाच कर मनाई खुशी
सत्यखबर जाखल, (दीपक) – जाखल मे जेजेपी पार्टी के नेता देवेंद्र सिंह बबली की भारी मतों से जीत पर जाख़ल रेलवे रोड व अन्य कई स्थानो पर ढोल बजाकर, व डीजे की धुनों पर नाच कर बड़े हर्षोल्लास से एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशी जताई और घर घर जाकर कार्यकर्ताओं ने लोगों का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर जेजेपी के कार्यकर्ता अपने नेता देवेंद्र सिंह बबली की जीत को जनता की जीत बताया और उनकी मेहनत व संघर्ष की जीत बताया। और कहा कि हमारे नेता काफी समय से लोगों की सेवा करते रहे हैं और आगे भी ऐसे ही बढ़-चढ़कर सेवा करेंगे और हम भी उनकी सेवा के श्रमदान में बढ़-चढ़कर उनका सहयोग करेंगे और जनता की हर समस्याओं व दुख सुख में साथ देकर उनके अमूल्य योगदान का कुछ ऋण उतारेंगे ।
इस मौके पर जे जे पी के कार्यकर्ता गुलशन कुमार आहूजा लखबीर सिंह डीसी हलवाई कर्म सिंह ,बंटी कालू ,विक्रम सैनी,सौरभ सैनी,सर्वी टेलर,सुखदेव,जसपाल शर्मा, आदि भारी संख्या में मौजूद थे।